PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status कैसे देखें 2023?

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status: दोस्‍तों हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्‍वारा देश के गरीब लोगों के लिए उनका खुद का पक्‍का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शुरू की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से कमजोर और गरीब परिवारों को खुद का पक्‍का मकान प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से पक्‍का घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से गरीब परिवारों आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ देश के उन परिवारों को दिया जाता है जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्‍ट में शामिल होता है। भारत सरकार द्‍वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के लिए अगस्‍त 2022 में 2022-23 के लिए सूची वेबसाइट पर अपलोड की है।

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्‍ट में आपको पूरी जानकारी हिन्‍दी में प्रदान की गई है। इसके साथ ही अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है और आप सोंचते होगे कि PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status कैसे देखें? तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम आपको PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status चेक करने के बारे में इसी पोस्‍ट में नीचे स्टेप वाय स्‍टेप पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो आप इस पोस्‍ट को पूरा जरूर पढें।

PM Awas Yojana Gramin का मुख्य उद्देश्य क्‍या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे गरीब लोग जो कच्‍चे घ्रर में रहते हैं। भारत सरकार द्‍वारा उनको खुद का पक्‍का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका खुद का घर बनवाया जाता है। इस योजना में घर बनवाने के लिए शहर में रहने वाले लोंगों को रू 120000 और गांव में रहने वाले लोगों के लिए रू 130000 की सहायता राशि देकर पक्‍का घर बनावाया जाता है। इसके बारे सभी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है।

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status
PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status

PM Gramin Awas Yojana 2023 की पात्रता

  • आवेदक गरीबी रेखा के नीचे यापन करता हो।
  • आवेक के पास स्‍वयं का कोई पक्‍का मकान नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय 600000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • किसी अन्‍य आवास योजना का लाभ नहीं मिला होना चाहिए।
  • आवेदन के पास बी०पी०एल० कार्ड होना चाहिए।
  • वरिष्‍ठ और दिव्‍यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड)
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. मनरेगा जॉब कार्ड यदि हो तो
  6. बैंक खाता विवरण
  7. पक्‍का घर न होने का शपथ पत्र
  8. आवास योजना का आवेदन पत्र

इसे भी पढें- PM Kisan Yojana List 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमएवाई लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

अगर आप PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिये गये बिन्‍दुओं के माध्यम से चेक कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट को होमपेज पर मीनूवार में “Awaassoft” के आप्‍शन पर जाने के बाद ” Report” के क्‍लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर Physical Progress Reports वाले सेक्‍शन में House progress against the target financial year के लिंक पर क्‍लिक करना होगा।
  • उस पर क्‍लिक करने के बाद आपको अपना राज्‍य‚ जिला‚ विकास खण्ड‚ अपना गांव चुनें।
  • इसके बाद उसे नीचे दिये गये कैप्‍चा कोड को भर कर सम्‍बिट बटन पर क्‍लिक करें।

इस प्रकार आपके पूरे गांव की PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status List आपके सामने होगी। उस सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं या फिर Excel और PFD फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status कैसे देखें?

अगर आप PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status 2023 देखना चाहते हैं तो नीचे दिये गये बिन्‍दुओं के माध्यम से चेक कर सकते हैं:-

  • आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपकेा सामने Official Website का होमपेज खुलेगा।
  • उस होमपेज पर आपको “Stakeholders” आप्‍शन दिखाई देगा जिस पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद Stakeholders विकल्प पर पर क्‍लिक करने के बाद “IAY/ PMAYG Beneficiary” के आप्‍शन पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर भरना होगा।
  • रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर भरने के बाद सब्‍मिट के बटन पर क्‍लिक करें।

अगर आपके पास रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर नहीं है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status 2023 देख सकते हैं:

  • आप जब “IAY/ PMAYG Beneficiary” के आप्‍शन क्‍लिक करेंगे तो आपके सामने Enter Registration Number और उसके नीचे Advanced Search आ आप्‍शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको Advanced Search के आप्‍शन पर क्‍लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक बाक्‍स खुलेगा जिसमें आपको कुछ विवरण दर्ज करना होगा।
  • जैसे:- आपका राज्‍य‚ जिला‚ ब्‍लाक‚ ग्राम पंचायत‚ स्‍कीम का नाम (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) और उसके बाद वर्ष (जिस साल की आप सूची देखना चाहते हैं) के बाद सर्च के आप्‍शन पर क्‍लिक करें।
  • इसके अलावा आप चाहते हो अपने नाम‚ बी०पी०एल० नम्‍बर‚ खाता नम्‍बर आदि अन्‍य माध्यम से भी देख सकते हैं।

Important Links

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

सारांश:

तो दोस्‍तों इस प्रकार से आप PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status देख सकते हैं। अगर आपको इसकी स्‍थिति को चेक करना है तो नीचे दिये गये बिन्‍दुओं का पालन करें।

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1- मैं कैसे चेक कर सकता हूं पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2023?

Ans: उपर पोस्‍ट में दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status देख सकते हैं।

Q2- ग्राम पंचायत की आवास सूची कैसे देखें?

Ans: ग्राम पंचायत की आवास सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक कर जानकारी ले सकते हैं।

Q3- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कितना पैसा मिलेगा 2023?

Ans: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में रू० 130000 आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Q4- आवास आया है कि नहीं कैसे पता करें?

Ans: इसके बारे में जानने के लिए उपर दिये गये पोस्‍ट को पूरा पढें।

Q5- आवास नहीं मिला तो क्या करें?

Ans: यदि आपको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप शिकायत कर सकते हैं।

6 thoughts on “PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Status कैसे देखें 2023?”

  1. binance register

    I don’t think the title of your enticle matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the enticle.

  2. nejlepsí binance referencní kód

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  3. Зареструйтесь, щоб отримати 100 USDT

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  4. Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.

  5. Apoiar ferramentas de apostas e estar equipado com uma plataforma diversificada de transações financeiras, a 20Bet oferece suporte tangível aos jogadores. Este é um lugar onde eles podem apostar com dinheiro real, respaldados por concorrentes de diversas disciplinas esportivas. 20bet

  6. I am currently writing a paper that is very related to your content. I read your article and I have some questions. I would like to ask you. Can you answer me? I’ll keep an eye out for your reply. 20bet

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top