Bihar Health Department CHO Vancay:-हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर की 4500 पदों पर भर्ती निकाली गई है

Bihar Health Department CHO Vancay :-हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर की 4500 पदों पर भर्ती निकाली गई है

Bihar Health Department CHO Vancay:-बिहार स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी निकाल कर सामने आई है, जिसमें हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर की 4500 पदों पर भर्ती निकाली गई है, Bihar Health Department बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, Bihar Health Department health community officer के पदों पर आवेदन 30 अप्रैल तक कर सकते हैं

    ,

    बिहार राज्य में किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में जरूरज्वाइन हो

    WhatsApp channels

    Tellygram channel 

    बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बंपर बहाली निकली गई है इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर विजिट करें, आवेदन करने अभ्यर्थी के 21 वर्ष न्यूनतम उम्र सीमा होनी चाहिए, हर कोटी अभ्यर्थी के उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। 

    Bihar Health Department Community Health Officer Vancay Overview:- 

    name

    ]

    VANCAY NAME BIHAR HEALTH(CHO)
    TOTAL POST 4500
    SELECTION PROCESS 1.WRITTEN EXAM
    2.DOCUMENT VERIFICATION
    APPLY START DATE 01/APRIL/2024
    APPLY LAST DATE 30/APRIL/2024
    OFFCIAL WEBSITE CLICK HERE

    Bihar Health Departmoent CommunityHealth Officer Total Vancay:-

    बिहार स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की कूल 4500 पदो पर भर्ती निकाली गई है।

    किस-किस कोटी में कितने पद हैं

    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 1345,
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 331,
    • पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 702,
    • पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 259,
    • एससी पुरुष के लिए 1279,
    • एससी महिला के लिए 230,
    • एसटी पुरुष के लिए 95,
    • एसटी महिला के लिए 36,
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पुरुष के लिए 145,
    • आर्थिक रूप से कमजोर महिला के लिए 78,

    बिहार स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर की कूल 4500 पदों पर भर्ती आयोजित किया गया है।

    बिहार राज्य में किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में जरूरज्वाइन हो

    WhatsApp channels

    Tellygram channel 

    Bihar Health Department Community Health Officer apply date:-

    बिहार स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है

    • आवेदन करने की आरंभ तिथि 1 अप्रैल 2024 सुबह 10:00 बजे से
    • आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 सुबह 10:00 बजे तक

    Bihar Health Department CHO age limit:-

    • बिहार स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों के उम्र सीमा 
    • UR/EWS- पुरुष के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए,
    • UR/ EWS महिला के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45वर्ष होनी चाहिए,
    • BC & EBC  – महिला/पुरुष के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए,
    • SC & ST महिला/पुरुष के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 47 वर्ष होनी चाहिए,

    बिहार राज्य में किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में जरूरज्वाइन हो

    WhatsApp channels

    Tellygram channel 

    Bihar Health Department Community Health Officer  Qualification:-

    बिहार स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों भर्ती निकाली गई है, शामिल होने वाले अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता 

     भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से स्थानक में B.sc के साथ नर्सिंग मैं सफल होनी चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक शामिल कर लिया जाता हैं।

    Bihar Health Department Community Health Officer syllabus:-

    1. Pathology
    2. Medical Surgical Nursing
    3. Anatomy
    4. Demography
    5. Pharmacy
    6. Community Health Nursing
    7. First Aid
    8. Common Communicable Disease
    9. Child Health Nursing
    10. Non Communicable Disease
    11. Family Planning
    12. Administration and Ward ManagementNutrition
    13. Midwifery Nursing
    14. Obstetrical Nursing
    15. General Knowledge

    जैसी विषय शामिल होते हैं 

    Bihar Health Department Community Health Officer:- 

    बिहार स्वास्थ्य विभाग (CHO) community health officer को वेतन ₹40000 में प्रतिमा दी जाती है और अन्य भत्ते₹8000 दिए जाते हैं जिसको कुल मिलाकर 48000 है प्रतिमा के रूप से एक बिहार स्वास्थ्य विभाग कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को दिया जाता है।
    बिहार राज्य में किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में जरूरज्वाइन हो

    Bihar Health Department CommunityHealth  Officer Kay hota:-

    बिहार स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक ऑफिसर वह होता है जो पंचायत स्तर पर दवाइयां का देखरेख करते हैं, आशा के साथ डॉक्टर के पद पर काम करते हैं

    Bihar Health Department Community Health Officer selection process:-

    बिहार स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है, चयन प्रक्रिया तीन चरणों में किया जाता है जो आप बिहार थी सफलता पूर्वक यह दोनों चरणों में उत्तीर्ण हो जाते हैं।

     (1) लिखित परीक्षा (2) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    (1) लिखित परीक्षा

    लिखित परीक्षा कल 100 अंकों का लिया जाता है जिसमें कुल 11सिलेबस विषय शामिल होते हैं 

    (1)Pathology,(2)Medical Surgical Nursing,(3)Anatomy,(4)Demography,(5)Pharmacy,(6)Community Health Nursing,(7)First Aid,(8)Common Communicable Disease,(9)Child Health Nursing,(10)Non Communicable Disease

    Family Planning,(11)Administration and Ward Management,(12)Nutrition,Midwifery Nursing,(13)Obstetrical Nursing,(14)General Knowledge

    (2) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    बिहार स्वास्थ्य विभाग कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन लिए जाने वाले/ जांच करने वाले दस्तावेज

    1. आधार कार्ड
    2. 10वी 12वी का मार्कशीट
    3. B.Sc/Nursing मार्कशीट
    4. पासपोर्ट साइज फोटो 4 पीस
    5. और अन्य दस्तावेज

    Bihar Health DepartmentCommunity Health Officer:-

    बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO के पदों के लिए आवेदक आवेदन करने के लिए नियमित चरणों को फॉलो करें

    • अधिकृत वेबसाइटपर जाएं 
    • पंजीकृत करें मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी, के माध्यम से 
    • पाए गए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ,पर ओटीपी डालें
    • आपने जरूरी सारी जानकारी फील करें।
    • आवेदन आमंत्रित करने के लिए Apply के button पर क्लिक करें,चरण बाय चरण अपनी सारी जानकारी फील करें
    • दस्तावेज सत्यापन करें
    • जैसे आधार कार्ड 10वीं 12वीं की बीएससी नर्सिंग 6 माह की किस सर्टिफिकेट ऑर्गेनाइज्ड इन 2020 अवार्ड 
    • आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आवेदन की प्रिंट आउट कराकर हास्य पत्र रखें।

    बिहार राज्य में किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में जरूरज्वाइन हो

    WhatsApp channels

    Tellygram channel 

    Bihar Health Department (cho) Community Health Officer Notification:-

    बिहार बिहार स्वास्थ्य विभाग हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर की पदों पर वैकेंसी के लिए सूचना न्यूज़ पत्र के माध्यम से जारी किया गया था, जिसमें 4500 के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऊपर दिए गए सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़े। 

    बिहार राज्य में किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की सुचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल में जरूरज्वाइन हो

    WhatsApp channels

    Tellygram channel 

    Bihar Health Department Health Officer important Notice:-

    बिहार राज्य cho के पदों पर वैकसी निकाली गई है,आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ध्यानपूर्वक आवेदन करें अन्यथा आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक का फॉर्म रिजेक्ट भी कर सकता है, इसी कारण आवेदन करते समय सावधानी बरतें, आवेदन करते समय किसी प्रकार सर्टिफिकेट में नकल करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकतीहै।

    Bihar Health Department (cho) Community Health Officer important links:-

    • Bihar Health Department (cho) Community Health OfficerOnline Apply                             click here 
    • Bihar Health Department (cho) Community Health Officer Notification 🔔  Download      click here