PM Kisan Yojana Update : देश के 85 करोड़ किसानों के खाते में आये 2000 रूपये‚ यहां करें चेक

PM Kisan Yojana Update: केन्‍द्र सरकार द्‍वारा किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना रू 6000 देने का प्रावधान है। इसके तहत की केन्‍द्र सरकार किसानो के खाते में अगली यानि 14वीं किस्‍त जल्‍द ही भेजने जा रही है। सूत्रों के अनुसार बता चला है कि जुलाई के अंत तक किसानों के खाते में अगली किस्‍त का पैसा भेज दिया जायेगा। अभी तक इसके बारे में सरकार द्‍वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्रदान की गई है‚ लेकिन मीडिया रिपोटर्स के अनुसार यह किस्‍त जल्‍द ही इसी माह के अन्‍त तक किसानों को मिल जायेगी।

इस योजना के तहत देश के लघु एवं सीमान्‍त किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है‚ जिसके माध्यम से तीन माह के अन्‍तराल पर 2-2 हजार रूपये की किस्‍तों में पैसा भेजा जाता है पूरे साल में यह राशि तीन बार में कुल रू 6000 पात्र किसानों के खाते में आनलाइन ट्रान्‍सफर की जाती है। आपको बता दें कि इस बार की किस्‍त आने में देरी होने के कारण बहुत से किसान 14वीं किस्‍त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं‚ लेकिन उनका यह इंतजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है क्‍योंकि केन्‍द्र सरकार किसानों के खाते में 14वीं किस्‍त की राशि भेजने जा रही है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

PM Kisan Yojana Update

PM Kisan Yojana Update
PM Kisan Yojana Update

इसे भी पढें: PM Fasal Bima Yojana : किसानों को सरकार देगी खराब हुई फसलों का पैसा‚ आज ही करें यह काम

इसे भी पढें: Sarkari Yojana : इन महिलाओं को योगी सरकार दे रही है रू० 30000 सहायता‚ इनको मिलेगा लाभ जानें

खाते में कब आयेगा 14वी किस्त का पैसा

देश के लाखों किसानों को 14वीं किस्‍त का आने का इंतजार है क्‍योंकि इस बार अगली किस्‍त की राशि आने में देरी हो रही है। इसलिए सभी किसान परेशान है कि अभी तक उनको 14वीं किस्‍त का पैसा क्‍यों नहीं मिल है। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना किसानों खेती करने में आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई है। जिससे किसानों की समस्‍या को कम किया जा सके हालांकि यह रकम बहुत ही कम है लेकिन इससे किसानों को काफी सहूलियत होती है।

उम्‍मीद है कि सरकार के द्‍वारा अगली किस्‍त यानि 14वीं किस्‍त का पैसा किसानों के खाते में 28 जूलाई को भेजा जा सकता है। लेकिन उन किसानों को यह राशि नहीं मिलेगी जिसे पहले की किस्‍त नहीं मिली है और उन किसानों के खाते में भी यह अगली किस्‍त का पैसा नहीं आयेगा जिन्‍होने अभी तक ईकेवाईसी को पूरा नहीं किया है।

अगली किस्त ट्रांसफर की तारीख हुई तय

देश के प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगली किस्‍त 28 जुलाई को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का ऐलान कर दिया है। इससे देश भर के किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है देश के लगभग 8 करोड से ज्‍यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री एक नई प्रोग्राम को लेकर किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना को 2019 में शुरू किया गया था कई कारणों से बीच में यह योजना बंद भी कर दी थी लेकिन इसका पैसा किसानों के खाते में लगातार पहुंचता रहा जिससे किसानों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Important Links

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

यदि आप इसी प्रकार की सरकारी योजना की जानकारी और अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट को सेव कर लें और टेलीग्राम गुप व वाटस्‍एप गुप को ज्‍वाइन कर लें ताकि जब भी किसी योजना की कोई अपडेट आये या कोई नई योजना लांच की जाये तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके।

इसे भी पढें: Free Solar Rooftop Yojana : अब फ्री में लगवायें सोलर पैनल‚ 80 प्रति मिलेगी सब्‍सिडी‚ यहां करें आवेदन

इसे भी पढें: Awas Yojana Latest Update : आवास योजना को लेकर आया नया अपडेट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top