DAP UREA New Rate 2023 : सभी किसानो के लिए खुशखबरी, धड़ाम से गिर गए डीएपी और यूरिया के रेट

Facebook Group Join Now
Telegram Group Join Now

DAP UREA New Rate 2023: दोस्‍तों जैसाकि आप सभी जानते है कि रवि की फसल की बोवनी होने के बाद फसलों का उगना आरम्‍भ हो गया है ऐसे में अब सभी किसानों को फसलों के लिए पोषक तत्व प्रदान करने के लिए डीएपी और यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि डीएपी और यूरिया खाद के बिना आज के समय में हम किसी भी फसलों की उत्‍पादन में वृद्धि नहीं कर सकते हैं।

इसलिए अब सभी कृषकों को बोवनी होने के बाद डीएपी और यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता पड़ने वाली है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले सीजन में डीएपी और यूरिया खाद को खरीदने के लिए सभी किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। खाद खरीदने के लिए सभी किसान घण्टों तक लंबी लाइन में खड़े रहे तब जाकर उनको को डीएपी और यूरिया खाद मिल पाई थी।

हालांकि इस सीजन में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि इस सीजन में सभी किसानों को आसानी से डीएपी और यूरिया खाद मिल सकेगी और वह भी रियायती कीमतों पर ऐसे इसलिए हुआ डीएपी और यूरिया खाद की नई किमतों को लागू कर दिया गया है जिसके बाद धड़ाम से गिर गए डीएपी और यूरिया खाद के रेट तो आइए जानते हैं कि DAP UREA New Rate क्या है।

DAP UREA New Rate

एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों के मूल्यों में काफी वृद्धि होने के बाद भी डीएपी और यूरिया खाद के दामों को इस तरह रखा गया है ऐसे में आप सभी कृषकों को बता दें कि डीएपी और यूरिया खाद के सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले नए रेट भी जारी किए गए हैं आइए अब जानते हैं कि IIFCO खाद की एक बोरी की नई कीमत क्या है? केंद्र सरकार के द्वारा इस साल कृषकों को खाद के लिए कम दामों का भुगतान करना पड़े इसलिए सभी उर्वरकों के मूल्यों को स्थिर रखा गया है और सभी कंपनियों पर भारी सब्सिडी देने का फैसला किया गया है।

DAP UREA New Rate
DAP UREA New Rate

भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष 2022 में खरीफ सीजन के दौरान लगभग 60,939 करोड़ रुपए कि सब्सिडी दी गई थी जिसे इस वर्ष के खरीफ सीजन में लागू की जाएगी। इसके अलावा ही सभी किसानों को राहत भरी खबर प्रदान की जा रही है क्योंकि भारत सरकार ने यूरिया खाद की कीमतों को निर्धारित कर दिया है परन्‍तु काला बाजारी के दौरान यह कीमतें बिल्‍कुल ना के बराबर है क्योंकि भारत सरकार द्वारा सोसाइटी से कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है।

सब्सिडी के साथ DAP UREA New Rate

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों के मूल्यों में काफी वृद्धि के साथ ही IFFCO के द्वारा डीएपी और यूरिया खाद के नये दामों को लागू कर दिया गया है जिसके बाद सभी किसान भाइयों को यह जानना बहुत ही जरूरी है कि अब खाद लेने के लिए उन्‍हें कितनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा तो आप सभी को बता दें कि उर्वरकों के दामों को स्थिर रखने के लिए भारत सरकार द्वारा मात्रा में सब्सिडी प्रदान की जा रही है जिसके साथ ही DAP UREA New Rate लागू किए गए हैं:-

UREA266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
DAP1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
NPK1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
MOP1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

बिना सब्सिडी डीएपी और यूरिया नये दाम

भारत सरकार द्वारा इस साल डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को स्थिर कर दिया गया है जिसके बाद अब हर किसानों को प्रत्येक बोरी पर काफी बचत होगी तो आइए जानते हैं कि बिना सब्सिडी के डीएपी और यूरिया के नये दाम क्या लागू किए गए हैं:-

यूरिया2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP4,073 रूपये प्रति बोरी ( 50 किलो )

वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की कीमत क्‍या है

नवीनतम समाचार के अनुसार उर्वरक खाद की सबसे प्रमुख कंपनी IIFCO द्वारा प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक इस साल डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण आये दिन डीएपी और यूरिया खाद के दामों में बदलाव किये जा रहे हैं इसलिए डीएपी और यूरिया खाद के दामों की अभी तक कोई सटीकता जानकारी नहीं प्रदान की गई है। अगर पहले डीएपी और यूरिया खाद की प्रति बोरी की बात करें तो यह 1200 रुपए के हिसाब से मिलती थी उसके बाद डीएपी के दामों को बढ़ाकर रू1700 प्रति बोरी कर दिया गया था।

इसके साथ ही अगर पिछले सीजन की बात करें तो यह रू1900 प्रति बोरी डीएपी खाद की कीमत कर दी गई थी। आये दिन उरर्वकों की कीमतों में बदलाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को स्थिर कर दिया गया है जिसके बाद अब आपको डीएपी और यूरिया 1200 रुपए प्रति बोरी सब्सिडी के साथ देखने के लिए मिलेगी।

होम पेजयहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1- सब्सिडी के साथ 45 किलोग्राम वाला यूरिया बैग कितने रुपए में मिलेगा?

Ans: सब्सिडी के साथ यूरिया लगभग 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)।

Q2- डीएपी के न्यू रेट क्या लागू किए गए हैं?

Ans: डीएपी के न्यू रेट लागू होने के बाद अब 1200 रुपए प्रति बोरी मिलेगी।

Q3- केन्‍द्र सरकार द्वारा साल 2022 में खरीफ सीजन पर कितने रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई थी?

Ans: वर्ष 2022 के लिए खरीफ सीजन पर केंद्र सरकार द्‍वारा 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी।

इसे भी पढें-

Leave a Comment