अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें: जैसा की आप सभी लोग जानते है कि हमारे देश के बहुत से छात्र एवं छात्राऐं पढाई करना चाहते है मगर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी पढाई को बीच में ही छोड़ देते है। इसी समस्‍या को देखते हुए केंद्र सरकार और सभी राज्‍य सरकारों ने देश के सभी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे किसी भी छात्र-छात्राओं को अब पैसों की कमी के कारण अपनी पढाई नहीं छोडनी पडेगी। केंद्र सरकार एवं राज्‍य सरकार का उद्देश्य है कि देश में जितने भी गरीब परिवार के छात्र-छात्राऐं है वह भी पढ़े लिखे और आत्मनिर्भर बन सके।

आपको बता दें कि सभी राज्य सरकारों द्वारा 10वीं, 11वीं, 12वीं, एवं उच्‍च स्‍तरीय पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति प्रदान प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न हो इसलिए वित्तीय सहायता के रूप में छात्रवृत्‍ति प्रदान करना है। अगर आपने छात्रवृत्‍ति के लिए आवेदन किया है और आप भी अपना स्कालरशिप का स्‍टेट्स चेक करना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में आपको Scholarship Kaise Check Karen के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में प्रदान करने का प्रयास किया है।

मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

Scholarship Kaise Check Karen | मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

जैसा की हमने पिछले पोस्ट में स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इसके बारे में जानकारी बताई है। बहुत से छात्र छात्रा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लेते है मगर उसे ऑनलाइन चेक कैसे करते है इसके बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको बताएँगे की मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करते है इस योजना का लाभ देश के सभी गरीब परिवार के छात्र छात्रा ले सकते है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने के वेबसाइट शुरू किया है जिससे राज्य के सभी छात्र छात्रा घर बैठे अपने स्कॉलरशिप चेक कर सकते है। तो आइये आपका ज्यादा समय नहीं लेते हुए शुरू करते है तो आप अंत तक बने रहे।

इसे भी पढेंराजस्थान बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप भी 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे हैं और आपने स्कालरशिप 2022 के लिए आवेदन किया है तो आप स्कॉलरशिप की आफीसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना स्कॉलरशिप चेक सकते हैं। यूपी राज्य के छात्र 2022 के लिए यूपी स्कालरशिप स्टेटस की जांच आधिकारिक वेबसाइट www.scholarship.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है कि मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें या छात्रवृत्ति कैसे चेक करें तो इसके बारे में नीचे इस पोस्‍ट में पूरी जानकारी दी गई है। यूपी के अलावा स्कॉलरशिप चेक करने के लिए कुछ प्रमुख पोर्टल नीचे दिये गये हैं।

  • UP स्कॉलरशिप पोर्टल
  • डिजिटल गुजरात पोर्टल
  • ई-कल्याण बिहार पोर्टल
  • ई-कल्याण झारखंड पोर्टल
  • MP स्कालरशिप पोर्टल
  • NSP पोर्टल
  • अन्य कई और भी पोर्टल शामिल हैं।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022 कैसे चेक करें?

अगर आप यूपी में रहते है और आपके छात्रवृत्ति के पैसे बैंक अकाउंट में आये हैं या नहीं। यह जानकारी आप अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जिनके सहायता से आप अपने स्कॉलरशिप चेक कर सकते है कि आपके पैसे बैंक खाते में आये है या नहीं।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस हेतु जरूरी दस्तावेज

  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • पासवर्ड
  • बैंक अकाउंट नम्बर
  • आपका आधार कार्ड
  • जन्म तिथि
  • हाई स्कूल रोल नंबर
  • स्मार्टफोन या कंप्यूटर
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी

मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

अगर आप यूपी में रहते हैं तो आपके लिए मोबाइल से ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने की दो तरीके हैं जिनके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

पहला तरीका:- आफीसियल वेबसाइट मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से से स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा।
  • अगर आप सीधे इस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो इस लिंक उपयोग करें।
  • अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेगे वहां पर “Status” के आप्‍शन पर क्‍लिक करें।
  • उसके नीचे आपको Application Status 2022-23 का आप्‍शन पर क्‍लिक करें (जिस साल का स्‍टेटस चेक करना चाहते हो)
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां पर रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number) एवं जन्म-तिथि (DOB) भरना होगा।
  • इसके बाद नीचे Captcha (कैप्चा कोड) को बाक्‍स में भर कर सर्च करें।
  • इस प्रकार से स्कॉलरशिप का पूरा विवरण आपके सामने आ जायेगा।

दूसरा तरीका:- www.pfms.nic.in के माध्यम से कैसे चेक करें:

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें।
  • अब आपको होमपेज पर “Know Your Payments” के आप्‍शन पर क्‍लिक करें।
  • इस पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • उस नये पेज पर आपको बैंक का नाम और खाता संख्या भरना होगा।
  • इसके बाद कैप्‍चा कोड डालकर सर्च पर क्‍लिक करें।
  • अब आपकी स्‍क्रीन पर स्‍कॉलरशिप का पैसा आया है या नहीं पूरा विवरण दिखाई देगा।

नोट:- यह प्रक्रिया केवल यूपी स्‍कॉलरशिप स्‍टेट्स चेक करने के लिए है अगर आप किसी अन्‍य राज्‍य में रहते हैं और वहां पर स्‍कॉलरशिप का स्‍टेट्स चेक करना चाहते हैं तो उपर दिये गये अन्‍य राज्‍यों के पोर्टल पर जा सकते हैं।

स्‍कॉलरशिप नहीं आने के कारण क्‍या है?

अगर आपकी स्‍कॉलरशिप नहीं आ रही है तो इसके क्‍या कारण है इसके बारे में बहुत से लोग हमेशा जानना चाहते हैं। इसके आने कुछ कारण नीचे दिये गये हैं।

  1. अगर आपने स्‍कॉलरशिप का फार्म भरने में कोई गलती कर दी है जैसे:- बैंक खाता विवरण‚ रोल नम्‍बर आदि की वजह से आपकी स्कालरशिप आने में समस्या हो सकती है।
  2. कुछ ऐसे छात्र होते है‚ जिनका फार्म सही होता है लेकिन सरकार के पास पैसा (फंड) न होने के कारण भी आपकी स्कालरशिप नहीं आती है।
  3. अगर आपके रिजल्‍ट में कम प्रतिशत आने का भी एक कारण हो सकता है।

Important Links

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

सारांश :

अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें, इसकी सभी प्रक्रिया को उपर आर्टिकल में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है। उम्‍मीद है कि आपने पूरा आर्टिकल पढा और समझा है। इसी प्रकार की नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी जानने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहें ताकि आपको सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे आसानी से मिल सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे। धन्यवाद

7 thoughts on “अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?”

  1. gate io hesap silme

    Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.

  2. gate io pitbull

    Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.

  3. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

  4. безкоштовний акаунт на бнанс

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  5. Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.

  6. Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.

  7. Реферальный бонус на binance

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top