Ration Card Update News : पटना के 8.39 लाख राशन कार्ड धारक मुफ्त अनाज से हो सकते वंचित‚ अगर ये काम नहीं किया जो निरस्त होगा राशन कार्ड
Ration Card Update News : बिहार के पटना जिले के 8.39 राशन कार्ड धारकों लग सकता बड़ा झटका‚ करें यह काम नहीं तो मुक्त राशन होगा बंद। बता दें कि पटना में 8.39 लाख राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। यदि आप 31 अगस्त तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो राशन कार्ड सूची में नाम कट जायेगा। इसके बाद उन लोगों को फ्री अनाज नहीं मिलेगा। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली की सरकारी दुकानों से कार्ड धारकों को मुक्त राशन मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यदि राशन कार्ड धारक 6 माह तक राशन नहीं लेते हैं तो भी उनका कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा।
पटना में राशन कार्ड धारक 8.39 लाख लोगों को सरकारी दुकानों से मिलने वाले मुफ़्त अनाज पर लग सकता है बड़ा झटका। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि इनके राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराये गये हैं। अब 31 अगस्त तक राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख दी गई है। इससे पहले अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लें वरना मुक्त राशन होगा बन्द।
6 महीने तक राशन नहीं लेने पर निरस्त होगा कार्ड
वन नेशन वन कार्ड के तहत पूरे देश में कहीं भी सरकारी दुकान से अनाज लेने का प्रावधान है। यदि आप लगातार छह माह तक सरकारी दुकान से राशन नहीं लेते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द हो जायेगा।
इसे भी पढें: Balika Samridhi Yojana : केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए, मिलेगा छात्रवृति का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन
इसे भी पढें: PM Kisan Yojana: अभी अभी आई पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी खबर, इस दिन आएगी 14वीं किस्त, जानिए यहां
सरकारी दुकानों पर मुफ़्त में दिया जा रहा है 4.60 लाख टन खाद्यान्न
बता दें कि पटना में 1.69 करोड़ राशन कार्ड धारकों को हर महीने लगभग 4.60 लाख टन फ्री राशन वितरण किय जा रहा है। बिहार के लाभार्थियों को साल 2022-23 में लगभग 5.37 लाख टन निशृल्क राशन वितरण किया गया। यह जानकारी भारतीय खाद्य सुरक्षा निगम बिहार के महाप्रबन्धक संजीव कुमार भदाणी ने गुरूवार को एक सम्मेलन समारोह में दी है। इस मौके पर उप महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह, उप प्रमहाप्रबंधक विधि आनंद कुमार व उप महाप्रबंधक सामान्य सत्यनारायण भी उपस्थित थे।
पटना में 2.45 लाख लोगों आधार से लिंक नहीं हैं कार्ड
पटना जिले में 8.39 लाख राशन कार्ड धारकों के कार्ड आधार से लिंक नहीं है इसमें सबसे अधिक राशन कार्ड धारकों की संख्या पटना सदर अनुमंडल में 2.45 लाख है‚ पटना अनुभाजन क्षेत्र में 1.66 लाख व फुलवारी व संपतचक प्रखंड मिला कर 24 हजार 450 है। दानापुर अनुमंडल में 2.11 लाख, बाढ़ अनुमंडल में 1.27 लाख, मसौढ़ी अनुमंडल में 1.16 लाख पालीगंज अनुमंडल में 90 हजार 554 व पटना सिटी अनुमंडल में 48 हजार 773 लोगों का आधार से लिंक नहीं है तो वे सभी लोग अपना कार्ड आधार से लिंक कराने के लिए जन सुविधा केंद्र पर लिंक करा सकते हैं।
बिहार में तीन माह का बफर स्टॉक
निगम के महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना महामारी के समय बिहार के लगभग 8.71 करोड़ लोगों को भारतीय खाद्य निगम से 57.5 लाख टन चावल व बिहार सरकार द्वारा 26 लाख टन सीएमआर चावल उपलब्ध कराया है। अभी वर्तमान समय में भी बिहार क्षेत्र में लगभग 3 माह का बफर स्टॉक बना हुआ है। केंद्रीय पूल में भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र का लगभग 8 लाख टन व बिहार राज्य का 4.82 लाख टन सीएमआर खाद्यान्न पर्याप्त है
Important Links
होम पेज | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
इसे भी पढें: PM Kisan Yojana: अभी अभी आई पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी खबर, इस दिन आएगी 14वीं किस्त, जानिए यहां
इसे भी पढें: Sarkari Yojana: इस योजना में लड़कियों को मिलेंगे 51,000 रुपये, आवेदन प्रक्रिया यहां जानिए