Samuh Sakhi List 2023: समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें?

Facebook Group Join Now
Telegram Group Join Now

समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें: इस आर्टिकल में ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांव की महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर कई सरकारी योजना का लाभ ले रहे है। लेकिन उन्ही समूहों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा जिनका समूह का नाम लिस्ट में होगा। मगर ऐसी कई महिला हैं‚ जो समूह की लिस्ट देखने की प्रक्रिया को नहीं जानती हैं।

जिससे वह पात्र होते हुए भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती हैं। अगर आप भी स्‍वयं सहायता समूह की लिस्‍ट में मोबाइल से अपना नाम देखन चाहती हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें तो हमारी टीम के द्वारा इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक समूह लिस्ट में नाम चेक करने का पूरा तरीका बताया है। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढें।

Mahila Samuh Sakhi List 2023

योजना का नाममहिला स्वयं सहायता समूह
लेख का प्रकारसमूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें 2023
साल2023
राज्यउत्तर प्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री ने
योजना का उद्देश्यगरीब महिलाओं को समूह में जोड कर रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी हो
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/आफलाइन
ऑफीसियल वेबसाइटhttps://nrlm.gov.in

समूह सखी की लिस्ट 2023

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलती है, इससे जुड़ी महिलाओं को अपने आप को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है। स्वयं सहायता समूह की महिला को कई सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण दिया जाता है एवं बहुत कम ब्याज में लोन भी मिलता है। और भी बहुत से योजना का लाभ मिलता है।

समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें
समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें?

मगर कई ऐसे महिला समूह हैं जो इन सभी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं क्योकि लिस्ट में समूह का नाम है या नहीं देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। इसके लिए सरकार द्‍वारा वेबसाइट शुरू की गई है ताकि सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं घर बैठे लिस्ट में अपना नाम देख सके। तो अब हम आप लोगों को स्वयं सहायता समूह लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी स्‍टेप by स्‍टेप बताते हैं।

समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आप भी समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें जनाना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना नाम आसानी से देख सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको समूह सखी की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in पर जाना होगा।
  • अगर आप इस वेबसाइट पर सीधे जाना चाहते हैं तो इस लिंक का उपयोग करें
  • इसके बाद आपके सामने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन का वेबसाइट खुल जायेगा।
  • अब उस वेबसाइट के मीनूवार में Reports के ऑप्‍शन में जाने पर Analytical Reports के ऑप्शन पर क्‍लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा‚ वहां पर आपको कई सारे ऑप्‍शन दिखाई देंगे‚ जिसमें Self Help Group (SHGs) के ऑप्शन पर क्‍लिक करें पर पहले नंबर में G1 SHGs in NRLM database के ऑप्शन पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्‍यों की सूची खुलेगी‚ जिसमें अपने राज्‍य पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद अपना जिला चुने फिर ब्‍लॉक चुनें और फिर अपनी ग्राम पंचायत को चुनें।
  • जब आप अपने ग्राम पंचायत को चुनेंगे तो आपके सामने आपके गांव के सभी स्‍वयं सहायता समूह की सूची खुल कर आ जायेगी।
  • अब आप उसमें अपने समूह के नाम पर क्‍लिक करें‚ अब आपके समूह की महिलाओं नाम आ जायेगा।
  • इस प्रकार आप अपने स्‍वयं सहायता समूह को आनलाइन देख सकते हैं।

Important Links

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

सारांश :

समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें इसके लिए आपको वेबसाइट nrlm.gov.in को पर जाना होगा इसके बाद मीनूवार में reports के सेक्शन में जाने पर analytical reports के पर क्‍लिक करें फिर इसके बाद self help group (SHGs) के आप्‍शन पर क्‍लिक करने पर नीचे G1 SHGs in NRLM database के आप्‍शन पर क्‍लिक करें‚ अब अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को चुनें इसके बाद आपके गांव में जितने भी समूह है उनकी सूची खुल जायेगी।

इसके बारे में आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें सारी जानकारी आसान तरीके से दे दिया है। जिससे आप आसानी से अपने स्वयं सहायता समूह की सूची देख सकते हैं। इस समूह के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता है वे आत्मनिर्भर बनती हैं और साथ ही नई नई सरकारी योजना का भी लाभ ले सकती हैं। तो आप भी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

हमने आपको उपर आर्टिकल में बहुत ही सरल भाषा में समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें की सभी जानकारी के बारे में बताया गया है। उम्‍मीद है कि आपने पूरा आर्टिकल पढा और समझा है। इसी प्रकार की नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी जानने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहें ताकि आपको सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे आसानी से मिल सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे। धन्यवाद

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1- समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans: समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें इसके लिए पहले nrlm.gov.in पर जाए और समूह सखी लिस्ट पर क्लिक कर सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही समूह सखी लिस्ट खुल जाएगा, जहाँ से आपना नाम चेक कर सकते है।

Q2- समूह सखी का वेतन कितना होता है?

Ans: समूह के सखियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 6,000 से 15000 हजार रुपए तक की वेतन दिया जाता है. मानदेय या पेंशन समूह सखी को समूह में कराए जाने वाले कार्यो के अनुसार प्रदान किया जाता है।

Q3- समूह सखी का चयन कौन करता है?

Ans: समूह सखी की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा किया जाता है. यदि किसी गाँव में 15 से 20 स्वयं सहायता समुच चल रहा है, तो सरकार द्वारा कम से कम 4 सहिम सखियों को नियुक्त किया जाएगा।

   

4 thoughts on “Samuh Sakhi List 2023: समूह सखी की लिस्ट कैसे चेक करें?”

  1. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

    Reply
  2. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

    Reply
  3. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

    Reply
  4. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

    Reply

Leave a Comment

Join Whatsapp