तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें 2023?

तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें: दोस्‍तों इस योजना के नाम से ही पता चलता है कि यह योजना किस लिए शुरू की गई है। जैसाकि आप जानते है कि हमारे देश के किसानों की फसलों को जंगली व आवार जानवरों से काफी नुकसान होता है। जिससे हमारे देश के किसानों की फसल बर्बाद होने से उनके सामने काफी समस्‍याऐं आ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए राजस्‍थान सरकार ने राजस्‍थान तारबंदी योजना को शुरू किया है।

आज आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान की तारबंदी योजना की जानकारी देंगे‚ जो राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही है। किसानों के लिए सबसे पहले उनकी फसल जरुरी होता है जिस पर सभी किसान निर्भर होते हैं। इस योजना का नाम राजस्थान तारबंदी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनकी फसलों की सुरक्षा करना है। राजस्‍थान राज्‍य के जो भी किसान अपने खेतों की तारबंदी करना चाहते हैं‚ उनको राजस्‍थान सरकार द्‍वारा इस योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान प्रदान की जाती है।

तारबंदी योजना क्या है?

राजस्‍थान सरकार तारबंदी योजना के तहत राज्य के किसानों को उनके फसल के बचाव के लिए तारबंदी योजना चला रही है। अगर आप अपने खेतों में तारबंदी करते हो तो इसमें लगने वाले पैसे में से सरकार द्‍वारा 50 प्रतिशत आर्थिक सहायता राशि यानि अनुदान के रूप में सरकार द्‍वारा प्रदान किया जाता है। सरकार द्‍वारा 400 मीटर की तारबंदी के लिए 40000 रूपये प्रदान किये जाते हैं। अगर आप भी अपने खेतों में तारबंदी करने के लिए इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन बहुत से किसानों को नहीं पता होता है कि तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढें हमने इस आर्टिकल में तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से बताई है।

तारबंदी योजना राजस्थान 2022 के लाभ

  • इस तारबंदी योजना का लाभ लेकर किसान अपने खातों में होने वाले नुकसान से बचा सकते है।
  • तारबंदी योजना के तहत सरकार द्‍वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है और शेष 50 प्रतिशत किसान को देना होता है।
  • इस योजना के तहत अधिकतम रू० 40000 सरकार द्‍वारा खर्च किया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत राजस्‍थान के छोटे और सीमांत किसान लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना में सरकार द्‍वारा अधिकतम 400 मीटर की तारबंदी हेतु अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना से मिलने वाले प्रमुख लाभ यह है कि आवार और जंगली जानवरों से फसलों को बर्बाद होने से बचाना है।

इसे भी पढिऐ- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2023 | Kisan Credit Card Yojana Apply Online

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 की पात्रता

  • आवेदक किसान राजस्‍थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास 0.05 हेक्‍टेयर कृषि योग्‍य होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल लघु एवं सामांन्‍त किसान ही ले सकते हैं।
  • आवेदक किसान के पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक किसान को उस जमीन पर किसी अन्‍य योजना के तहत पहले लाभ न मिला हो। यदि मिला है तो आप इस योजना के तहत लाभ नहीं ले सकते हैं।

तारबंदी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. बैंक अकाउंट पासबुक
  5. जमींन की जमाबंदी
  6. वोटर आईडी कार्ड
  7. खेत का नक्शा
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. मोबाइल नंबर

तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें तो इसके लिए आपको नीचे दिये गये बिन्दुओं को फॉलो करना होगा:

  • अगा आप तारबंदी योजना का फॉर्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन डाउनलोड करना होगा। यह आवेदन प्रक्रिया केवल आफलाइन है।
  • आप तारबंदी योजना का फॉर्म यहाँ से भी डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
  • तारबंदी योजना का फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है जैसे– नाम‚ पिता का नाम‚ पता और जिला आदि।
  • उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आप आवेदन फार्म को सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ कृषि विभाग में जाकर जमा कर दें।
  • इसके बाद आपके आवेदन फार्म का किसी अधिकारी द्‍वारा सत्‍यापन किया जायेगा।
  • अगर आप सत्‍यापन में पात्र पाये जाते हैं तो सत्‍यापन होने के बाद आपको तारबंदी के लिए 40000 अनुदान मिल जायेगा।
  • इस प्रकार आप राजस्‍थान तारबंदी योजना का लाभ ले सकते हैं

राजस्थान तारबंदी योजना हेतु संपर्क नम्‍बर

अगर आप राजस्थान तारबंदी योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये सम्पर्क सूत्र पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Toll Free Number- 141-2227849, 9414287733

सारांश:

तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें आप पहले तारबंदी योजना का फॉर्म डाउनलोड करें। ऊपर इसका लिंक दिया गया है। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर उसमे सभी जानकारी भरें। अब फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अटैच करें। इसके बाद फॉर्म को दस्तावेजों के साथ कृषि विभाग में जमा कर दें। इस प्रकार आप तारबंदी योजना का फॉर्म भर सकते हैं। इससे आपको लाभ मिल जायेगा।

तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी दी गई है। जिसकी मदद से कोई भी किसान तारबंदी योजना में आवेदन कर सकता है। इससे किसानों को अपने फसल को आवारा पशुओं से बचाने में आसानी होगी। तो आप आवेदन अवश्य करें।

हमने आपको उपर आर्टिकल में बहुत ही सरल भाषा में तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें के बारे में बताया गया है। उम्‍मीद है कि आपने पूरा आर्टिकल पढा और समझा है। इसी प्रकार की नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी जानने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहें ताकि आपको सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे आसानी से मिल सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे। धन्यवाद

Important Links

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट PDF linkयहां क्लिक करें
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1- खेत की तारबंदी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: ताराबन्दी योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते है उपर इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Q2- राजस्थान सरकार की तारबंदी योजना क्या है?

Ans: राजस्थान सरकार की तारबंदी योजना के तहत सरकार किसानों की फसल के आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान को रोक ने के लिए तारबन्दी योजना में अनुदान प्रदान दिया जाता है।

Q3- तारबंदी के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans: तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए आपको उपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार अपना आवेदन आनलाइन करना होगा।

Q4- तारबंदी योजना में जमीन कितनी होनी चाहिए?

Ans: तारबंदी योजना में जमीन की अगर बात की जाये तो इसके लिए लगभग 3 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है।

इसे भी पढें- UP Kisan Karj Rahat List 2023: यूपी के इन किसनों का पूरा कर्ज माफ हो गया‚ अपना नाम जल्‍दी लिस्‍ट में चेक करें।

3 thoughts on “तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें 2023?”

  1. gate.io fon şifresi nedir

    I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!

  2. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

  3. binance registrācija

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top